Invalid slider ID or alias.
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बड़ीसादड़ी द्वारा सोमवार को “सेव द गर्ल चाइल्ड” एवं “एंटी रैगिंग लॉ” विषयों पर ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। ऑनलाइन शिविर में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट आशा चौहान ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, समाज में बालिकाओं की सुरक्षा पर विस्तृत से जानकारी देते हुए समाज व देश के विकास में बालिकाओं का अहम योगदान बताया एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों को बताते हुए बाल विवाह रोकथाम के उपाय व सरकारी मशीनरी की जानकारी दी। साथ ही न्यायाधीश चौहान ने रैगिंग को कानूनी अपराध बताते हुए एंटी रैगिंग लॉ को संक्षिप्त में समझाएं। ऑनलाइन शिविर में पैरा लीगल वालंटियर, कर्मचारियों व नागरिकों ने भाग लिया।