वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य प्रशासनिक सेवा भर्ती 2018 में हुई कथित धांधली की सीबीआई से जांच कराने एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग की है।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित होने के बाद जिस तरह से शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा पुनिया, उनके भाई गौरव पुनिया और बहन प्रभा पुनिया, तीनों को राज्य प्रशासनिक सेवा के परीक्षा में समान रूप से साक्षात्कार में 80-80 फीसदी अंक मिले है जो कि परीक्षा प्रणाली पर स्वतः ही संन्देह उत्पन्न करती है एवं इससे स्पष्ट रूप से शिक्षा मंत्री द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया जाना दिखाई दे रहा है।
विधायक आक्या ने इस प्रकरण को अत्यन्त गंभीर प्रकृति का मामला बताते हुए कहा कि जिस परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले अभ्यार्थियों को भी साक्षात्कार में 80 से कम अंक प्राप्त हुए है वहीं लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत से भी कम अंक लाने वाले शिक्षा मंत्री के तीनों रिश्तेदारों को एक समान 80 अंक प्राप्त होना परीक्षा प्रणाली पर संदेह उत्पन्न करती है साथ ही आर पी एस सी की विश्वसनियता को भी बहुत बड़ा धक्का लगा है। प्रदेश के युवा एवं बेरोजगार जो कि लम्बे समय से भर्तियों का इन्तजार कर रहे है एवं दिन-रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए है, उन सब में इस प्रकरण के बाद घोर निराशा छाई हुई है साथ ही प्रदेशवासियों में आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिनों पूर्व भी आरपीएससी के अधिकारी सरकारी नौकरी में चयन को लेकर 23 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुए थे एवं अब इस तरह का गंभीर मामला सामने आने पर यह बहुत बड़ी धांधली स्पष्ट रूप से दिख रही है जिस पर सरकार में बैठे जिम्मेदार मंत्रियों की मिली भगत भी उजागर हो रही है।
विधायक आक्या ने राज्य के मुख्यमंत्री से उक्त प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की कार्यवाही करवाने के साथ ही जब तक जांच पूर्ण न हो शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा जी को पद से बर्खास्त करने की मांग की है।