वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।राशमी उपखंड क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध बजऱी खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। गौरतलब है कि खनन माफियों को कई बार कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से भाग छूटते हैं। लेकिन क्षेत्र मे अभी भी अवैध बजऱी खनन का कार्य जोरों पर है रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
चांदी कूटने में लगे खनन माफिया-
खनन माफिया दिन रात अवैध बजरी का खनन कर चांदी कूटने में लगे हुए है। अवैध बजरी का कारोबार चरम सीमा पर है। खनन माफिया कार्रवाई से बचने के लिए नित नए हथकंडे अपना कर अपना अवैध कारोबार चला रहे है। बनास नदी में बजरी खनन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों बावजूद बजरी माफिया गिरोह अवैध बजरी का खनन व परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है। बजरी माफिया ने खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस व प्रशासन को धत्ता साबित कर बजरी खनन में लगे हुए है।जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में पुलिस जाप्ते की तैनाती के बाद भी बनास नदी क्षेत्र में बजरी खनन धड़ल्ले से जारी है। उधर बजरी पर रोक होने के चलते माफिया लोगों से मुंह मांगी कीमत पर बजरी बेचकर मालामाल हो रहे है और सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की हानि हो रही है।राज्य सरकार द्वारा अवैध बजरी खनन कार्य पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। माफिया बजरी खनन के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, ट्रक, डंपर सहित अन्य वाहनों में दिन के साथ रात के अंधेरे में बजरी का बखौफ हो कर परिवहन कर रहे है। रात दस बजे बाद से अलसुबह क्षेत्र से बजरी माफिया गिरोह बजरी परिवहन कर रहे है।गौरतलब रहे कि बजरी माफिया नदी में रास्ते बनाकर खुलेआम बजरी लाकर जगह-जगह स्टॉक बना रखे। सडक़ किनारे खेतों को भारी किराए पर लेकर अवैध स्टॉक एकत्रित किया जा रहा है। स्टॉक से वाहनों में भरकर बजरी का परिवहन किया जा रहा है।