Invalid slider ID or alias.

“आवाज” जैसे अभियानों से ही बढेगा आत्मविश्वास : वृताधिकारी मीणा

निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़

श्री दीपक भार्गव ज़िला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढावा देने, महिला अपराधों में कमी लाने, युवाओं में महिला सम्मान एवं सुरक्षा का भाव जागृत करने, महिलाओं तथा बालिकाओं को उनके प्रति बने कानून की जानकारी देने आदि के उद्देश्य से संपूर्ण चित्तौड़ ज़िले में “आवाज” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत निम्बाहेड़ा में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत एवं पुलिस प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान से “अपनी सुरक्षा अपने हाथ” कार्यक्रम का आगाज़ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृताधिकारी निम्बाहेड़ा जगराम मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए बालिकाओं/महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर उन्हें आवाज उठाना बेहद आवश्यक है तथा आवाज जैसे अभियानों से ही आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं महिलाओं/बालिकाओं के प्रति बने कानून/अधिकारों की जानकारी भी प्रदान की, शहर कोतवाल हरेंद्र सिंह सौदा ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं/महिलाओं को शारिरिक रूप से मजबूत बनना बेहद आवश्यक है एवं बालिकाओं को अपने माता-पिता को हर बात से अवगत करवाना चाहिए, प्रशिक्षु आरपीएस अनिल सारण ने साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग अत्यंत सावधानी के साथ करे , कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मुंदड़ा ने बाल संरक्षण अधिनियम के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर, विद्यालयों में स्थापित शिकायत पेटिका, आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। स्वागत भाषण देते हुए तहसील मीडिया प्रभारी प्रतीक सालेचा ने बताया कि 1 महीनें की अवधि वाले इस कार्यक्रम में बालिकाओं को न सिर्फ आत्मरक्षा हेतु जुड़ो-कराटे, उन्हें शस्त्र जैसे लाठी, तलवार एवं शास्त्र आदि का ज्ञान भी दिया जाएगा, इतना ही नही उन्हें योगा, मेडिटेशन, मोटिवेशनल सेमिनार, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ वार्तालाप जैसी गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अनिल झंवर, वरिष्ठ अध्यापक अनिल चेलावत, मानवधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा , ज़िला अध्यक्ष(वरिष्ठ) एडवोकेट गजेंद्र सिंह पंवार, ज़िला अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ शिल्पा जैन, तहसील अध्यक्ष यूथ हिमांशु जोशी, तहसील अध्यक्षा सुधा सोनी, ज़िला महामंत्री रेखा पारख, ज़िला महासचिव अल्का मोदी, ज़िला कोषाध्यक्ष मोना मोदी, तहसील महामंत्री भगवती प्रजापत, तहसील लीगल एडवाइजर हिना खान, तहसील सचिव रत्ना चुगवानी ,सेंसेई मेहविश खान (ब्लैक बेल्ट ), कॉन्स्टेबल ब्रजकिशोर ,दीपक जैन, दीपक अग्रवाल,आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापित तहसील सचिव (यूथ) अखिलेश ठाकुर। मंच संचालन प्रतीक सालेचा एवं आरुषि मोदी ने किया।

Don`t copy text!