वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौडगढ। चित्तौड़गढ़ जिले में निजी चिकित्सालयों में भी अब कोविड टीकाकरण की तैयारियां कर ली गई है । जिला कलक्टर श्री ताराचन्द मीणा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि चित्तौड़गढ़ जिले के अधिक से अधिक निजी चिकित्सालयों का कोविड टीकाकरण हेतु जोड़ा जाए । इसी क्रम में एम.पी. बिरला हॉस्पीटल चित्तौड़गढ़ द्वारा कोविड टीकाकरण करने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है । एवं कोविड टीकाकरण हेतु हॉस्पीटल अधीकृत होने पर शीघ्र ही टीकाकरण प्रारम्भ किया जायेगा । यह टीकाकरण शुल्क सहित होगा । प्राइवेट हैल्थ फेसिलिटी को कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र के हेतु चार बिन्दुओं की पालना किया जाना आवश्यक है 1. पर्याप्त क्षमता के साथ कोल्ड चैन उपकरण की उपलब्धता । 2. वैक्सीनेशन वेटिंग एरिया व ऑर्जवेशन कक्ष के लिए पर्याप्त स्थान की उपलब्धता । 3. चिकित्सा अधिकारी , वैक्सीनेटर एवं वैरिफायर की उपलब्धता । 4. सत्र स्थल पर एईएफआई प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधन होना चाहिए । उपरोक्त चारों बिन्दुओं का सत्यापन की जांच जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी , चित्तौडगढ द्वारा किया जायेगा । उसके उपरान्त कोविड टीकाकरण हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी । वैक्सीन प्राप्त करने हेतु निजी चिकित्सालयों को कोविन सॉफ्टवेयर के माध्यम से राज्य स्तर पर वैक्सीन की मांग एवं अग्रिम भुगतान कर वैक्सीन प्राप्त करनी होगी । अधिक जानकारी हेतु जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है । जिले को 29000 डोज कोविशील्ड की प्राप्त हो रही है और इसके तहत गुरुवार दिनांक 22.07.2021 को द्वितीय डोज हेतु पूरे जिले में टीकाकरण किया जायेगा।