वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। उपखण्ड अधिकारी चन्द्रषेखर भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया की कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईड लाईन्स के अनुसार क्षेत्र में किसी प्रकार के धार्मिक त्यौहारों पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे। इसी क्रम में दिनांक 21 जुलाई को ईद-अल-जुहा के अवसर पर सामुहिक नमाज का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जारी गाईड लाइन्स का पालन करते हुए त्यौहार घर पर ही मनाने चाहिए तथा पूजा एवं ईबादत घर पर ही रह कर सम्पन्न करनी चाहिए। लोगों के घरों पर आने जाने से बचना चाहिए तथा कोरोना सुसंगत व्यवहार का पालन करते हुए अपनी एवं अपने परिवार की रक्षा करनी चाहिए। इस हेतु मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी चर्चा की गई जिन्होनें सर्व सम्मति से सामुहिक नमाज नहीं पढ़ने की इच्छा जाहिर करते हुए घर पर ही ईबादत करते हुए सुरक्षित रूप से त्यौहार मनाये जाने है।