Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेडा-अंजुमन-ए-इस्लाम कमेटी की जानिब से 0 से 5 वर्ष तक चाईल्ड आधार कार्ड शिविर आरंभ।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।

निम्बाहेड़ा। नगर में अंजुमन-ए-इस्लाम कमेटी की जानिब से 2 दिवसीय आधार कार्ड शिविर सोमवार को प्रारंभ हुआ। अंजुमन सदर “शोएब खान लाला” ने बताया कि आगामी 21 जुलाई को होने वाली ईद-उल-अजहा के मौके पर 2 दिवसीय आधार कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के सर्वधर्म सम्प्रदाय के बच्चो के आधार कार्ड बनाए जा रहे है। जिसकी शुरुआत सोमवार को प्रातः 9 बजे की गई व कल 20 जुलाई को भी यह शिविर आयोजित किया जायेगा। सदर ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशो के अनुसार वर्तमान में आधार कार्ड समस्त व्यक्ति के लिए अतिआवश्यक है, छोटे बच्चो की स्कूल पढ़ाई के दौरान भी आधार कार्ड मांगा जाता है और अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी आधार नंबर मांगा जाता है, जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ता है और ईमित्र की दुकानों पर पैसे खर्च करने के बावजूद चक्कर लगाने पढ़ते है इसलिए हमारी कमेटी द्वारा इस परेशानी से सर्वधर्म के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है जिससे ईमित्र के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। और आसानी से सभी बच्चो के आधार कार्ड बनाए जा सकेंगे। शिविर में अंजुमन माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ :- अंजुम नवाज, फरहद शेख, रूमाना शाहीन, नाजिया रहमान, अजराह खान, राजिया बेगम, रुबीना बेगम, फिरदौस बानो मंसूरी, अनवर खान, मो. यासीन शेख, फरीदा बी द्वारा कार्ड बनाने का कार्य संपादित किया गया।

इस मौके पर शहर काजी हाजी आबिद हुसैन, अंजुमन सदर शोएब लाला, नायब सदर हाजी ख्वाजा हुसैन, अंजुमन प्रवक्ता खुर्शीद ऐजाजी हज वेल्फकेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष हाजी अब्दुल्ला खान, केली वाले बाबा उर्स कमेटी सदर भुरू जागीरदार, रोशन अली बाबा उर्स कमेटी सचिव मतलुब अजमेरी, सलाम मुल्तानी, शौकत मंसूरी, मोईन खान आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!