वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
बडीसादडी।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बड़ीसादड़ी द्वारा सोमवार को ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आशा चौहान ने जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित जानकारी देते हुए नेशनल लोक अदालत व स्थाई लोक अदालत के बारे में बताते हुए “न्याय सबके लिए” पर विचार रखें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ वंचित व असहाय लोगों को दिलाने में सहायता करने की अपील की। शिविर में पैरा लीगल वालंटियर, पैनल अधिवक्तागण, नागरिकों ने भाग लिया।