वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के चोरवाड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम बाबरियो का खेडा में शिवलाल पुत्र गुलाब जाट 17 जुलाई की दोपहर 3 बजे अपने खेत पर मक्का की पिलाई का कृषि कार्य करने गया था। उक्त व्यक्ति के कुएं के समीप बिजली का पोल लगा हुआ है। जिसके ऊपर से केबल का कनेक्शन नीचे जाली को छूने की वजह से शिवलाल को करंट लगा एवं वही मूर्छित हो गया। वहाँ पर उपस्थित परिवार जनों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय स्वास्थ्य समुदाय केंद्र सनवाड़ ले कर पहुचे वहाँ पर उक्त किसान का इलाज के दौरान शाम 5 बजे मृत घोषित कर दिया, पारिवारिक भाई शोभालाल जाट द्वारा आकोला पुलिस थाने में रिपोर्ट दे कर बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया। 18 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे किसान के खेत पर भोपालसगर पंचायत सामिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, बिजली विभाग के आला अधिकारियों सहितआई तहसीलदार अशोक सोनी, आकोला थाना अधिकारी ओंकार सिंह मय जाप्ता सहित चोरवड़ी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मेनारिया, मोके की जांच रिपोर्ट तैयार की गई । जिसमे थ्री फेज ट्रांसफार्मर से जाने वाली 30 एल टी लाईन में दो फेज 10 एबी केबल के विधुत सप्लाई दे रखी है। अतः10 एबी केबल में चालू फेज का ओपन वायर में विद्युत सप्लाई देने से एलटी ब्रेकिट के टच होकर पोल के स्टे के थ्रू करंट प्रवाहित हो रहा था। उक्त खेत पर पोल के सहारे लगी खेत की लोहे की जाली व स्टे वायर जाली के सीधा संपर्क में था। उक्त स्टे वायर से जाली में करंट प्रवाहित हुआ। वहाँ पास में ही काम कर रहे शिवलाल पुत्र गुलाब जाट करंट के संपर्क में आ गए। परिवार जनों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मोके का निरक्षण के बाद ग्रामीणों के साथ पारिवारिक भाई शोभालाल जाट ने उच्च मुआवजा दिलाने की मांग की। जिस पर बिजली के विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को बिजली विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।