Invalid slider ID or alias.

जन्मदिन पर मुहिम में जगह जगह पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण

शंभूपुरा
शंभूपुरा के पर्यावरण मित्र ओम जैन शंभूपुरा द्वारा चलाई गई मुहिम एक पौधा जन्मदिन पर मेरा पौधा मेरी मुहिम में अलग अलग जगह पर्यावरण प्रेमियों ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया।
मुहिम में 114 वे पर्यावरणीय प्रेमी के रूप में जन्मदिन के मौके पर शंभूपुरा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री कुमावत के नेतृत्व में शंभूपुरा स्टेशन स्थित धर्मशाला में पुलकित आमेटा के जन्मदिन पर पौधा लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया इस मौके पर सुशीला आमेटा, नारायण एवं नरेंद्र आदि उपस्थित थे।


इधर शंभूपुरा के ही चितवन शर्मा ने भीअपने जन्मदिन पर मुहिम में 115 वे पर्यावरण प्रेमी के रूप सांवरिया जी शनि मंदिर पर पौधारोपण कर उसके देखरेख का जिम्मा उठाया।
उनके साथ मित्र विनय, विकास, प्रकाश, अजय, विजय आदि मौजूद रहे।

इधर मुहिम में 116 वे पर्यावरण प्रेमी के रूप में चंदा डाँगी आदित्य ने नातिन रिया के जन्मदिन पर उसके हाथों पौधा लगवा संरक्षण की शपथ ली।


दूसरी ओर सावा के नितेश कुमावत के नेतृत्व में बिट्टू जैन ने मुहिम में 117 वे पर्यावरण प्रेमी के रूप में मित्रो की उपस्थिति में लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पौधा लगाया।


मुहिम में 118 वे पर्यावरण प्रेमी के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा शर्मा के नेतृत्व में मनीष डाँगी के जन्मदिन पर टीम नेचर लवर्स द्वारा पौधारोपण कर संरक्षण की शपथ ली गई।


वही शंभूपुरा के विकास प्रजापत ने मुहिम में 119 वे पर्यावरण मित्र के रूप में मोक्षधाम में एक पौधा लगा गोद लिया व उसकी सेवा का प्रण लिया, साथ ही मुहिम की सराहना करते हुए हर जन्मदिन पर पौधा लगाने की बात कही
मुहिम के प्रेणता ओम जैन शंभूपुरा के अनुसार यह मुहिम जनवरी 2018 में शुरू कि गई थी जिसमे अब तक 119 पर्यावरण प्रेमियों ने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर उसके संरक्षण कि शपथ ली है।

Don`t copy text!