Invalid slider ID or alias.

फीस माफी के मुद्दे पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संयुक्त अभिभावक समिति के साथ मिलकर करेगी आंदोलन

पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज की रिपोर्ट
जयपुर। संयुक्त अभिभावक समिति के प्रवक्ता ईशान शर्मा ने फीस माफी के मुद्दे पर राज्य सरकार के रवैये से खफा होकर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी के साथ मिलकर  शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राजस्थान प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव दौलत सिंह चिंचडोली से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान संयुक्त अभिभावक समिति के प्रवक्ता ईशान शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान सरकार पिछले कई महीनों से नो स्कुल नो फीस के मुद्दे पर अपने वक्तव्य को स्पष्ट नहीं कर रही है सरकार ने कोर्ट में जो हलफनामा पेश किया है वो भी असमंजस भरा हुआ है बार बार अभिभावकों को फीस के नाम पर गुमराह किया जा रहा है वही राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव दौलत सिंह चिंचडौली ने कहा कि राज्य सरकार फीस माफी के मुद्दे पर पिछले छः माह से अभिभावकों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही है जिससे छात्रों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है और ऊपर से निजी स्कूलों के द्वारा अनावश्यक फीस वसूली के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के निजी स्कूलों के साथ मिलीभगत होने के कारण निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस के नाम पर नाजायज परेशान किया जा रहा है । निजी स्कूलों द्वारा स्कूल फीस नही जमा कराने पर अभिभावकों को उनके बच्चों को भविष्य खराब करने की धमकी दी जा रही है । दौलत सिंह चिंचडौली ने कहा कि उक्त परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना , अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठन संयुक्त अभिभावक समिति के तत्वावधान में अभिभावकों को न्याय दिलाने हेतु उनके साथ खड़े है  । चिंचडौली ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार अभिभावकों की मांगों पर शीघ्र विचार कर उन्हें न्याय प्रदान करे अन्यथा हमें बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा ।

Don`t copy text!