चित्तौड़गढ़-शनिवार सुबह औचक निरीक्षण पर निकले DM मीणा,बस स्टैंड पहुँच कर पेयजल, साफ़-सफाई एवं संचालन से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडगढ@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ 17 जुलाई। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा शनिवार सुबह बस स्टैंड पर औचक निरीक्षण हेतु पहुंचे। इस दौरान जिला कलक्टर ने सबसे पहले स्टाफ से बस स्टेंड की पेयजल, साफ़-सफाई, शौचालय, बसों के संचालन आदि की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली, फिर खुद बसों में जाकर यात्रियों से बात की। जिला कलक्टर ने बसों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों ने मास्क लगाए हुए थे। जिला कलक्टर ने यात्रियों से बात कर इसी तरह निरंतर कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर करने के लिए कहा।
इसी दौरान स्वच्छ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर खुद एक स्लैब पर चढ़े और स्लैब पर रखी पानी की टंकी को देखा। टंकी में गंदगी पाए जाने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए तुरंत साफ़ करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने बस स्टेंड पर बने सभी शौचालयों का जायजा लिया और साफ़-सफाई रखने के लिए कहा। विजिट के दौरान बस स्टेंड के विभिन्न प्रभागों का काम-काज देखा और जानकारी ली। स्टाफ ने भी बस स्टेंड की विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने समाधान हेतु आश्वस्त किया।
इंदिरा रसोई का निरीक्षण पर लोगों से की बात
जिला कलक्टर ने बस स्टेंड स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने खाना खाने पहुंचे लोगों से गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। लोगों ने भी संतुष्टि जाहिर करते हुए राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की। जिला कलक्टर ने रसोई का विजिट किया और खाना बना रहे कार्मिकों से बात की। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई स्टाफ से संचालन से जुड़ी आवश्यक जानकारी ली और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
ड्राइविंग ट्रैक को सुचारू करने के दिए निर्देश
बस स्टेंड के निरीक्षण पश्चात जिला कलक्टर आरटीओ ऑफिस द्वारा बनवाए गए ड्राइविंग ट्रैक को देखने पहुंचे, जहाँ उन्होंने ट्रैक के सुचारू संचालन हेतु मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ट्रेक की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी ने उन्हें ट्रैक के विभिन्न हिस्सों का विजिट कराया और तकनीकी खामियों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ट्रेक के सुचारू संचालन के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया ताकि आमजन को इस ट्रैक का लाभ मिल सके।