निम्बाहेडा सदर थानाधिकारी फूलचंद मय जाप्ता के द्वारा 17 जुलाई को वंडर चौराहा निम्बाहेडा-चितौडगढ हाईवे रोड अंडरब्रिज सरहद अहीरपुरा पर दौराने नाकाबंदी हाईवे रोड नीमच की तरफ से एक सफेद कार का चालक कार को नाकाबंदी पॉइंट से पहले कार को घुमाकर नीमच की तरफ भागने लगा, जिसको पीछा कर सांकरिया हाईवे रोड पर पहुंचे कि कार की पीछे वाली दोनो फाटके खोलकर दो व्यक्ति मौके से भाग गये । जिनका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया, मगर फासला अधिक होने से दोनों व्यक्ति भागने में सफल हए, तथा कार में बैठे हुए दो व्यक्ति मिले, जिसमें चालक सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को अपना नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बुध सिंह पिता चैन सिंह राजपूत निवासी मांगलिया की, जिला जोधपूर व चालक सीट के पास बैठै हए व्यक्तित को अपना नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र पिता खेराजराम गुर्जर निवासी रजलानी थाना भोपालगढ जिला जोधपुर होना बताया। उक्त दोनो बुध सिंह व महेन्द्र गुर्जर को भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पुछा तो दोनो ने एक का नाम सुनिल जाट निवासी तामडिया जिला जोधपुर व दूसरे का नाम मूलाराम गुर्जर निवासी देवनगर जिला जोधपुर का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध अफीम डोडाचुरा को कब्जे पूलिस। लिया जाकर जप्त कर तौल किया गया तो अवैध अफीम डोडा चुरा का कुल वजन 45 किलोग्राम मय बारदान सहित हआ। कार को जप्त किया जाकर अभियुक्त बुध सिंह व महेन्द्र गूर्जर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अभियुक्तो से जप्त शुदा अवैध अफीम डोड़ा चुरा की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।