पत्रकार श्री कैलाश चंद्र माली कि रिपोर्ट
राशमी
क्षेत्र के गेगपुरा गांव के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जानकारी अनुसार गेगपुरा निवासी नाथूलाल पुत्र सूरजमल जाट शुक्रवार को शाम भैंसों को लेकर घर की ओर लौट रहा था
इस दौरान रास्ते में भैंस से तालाब में चली गई इस बीच भैंसों को बाहर निकालने के लिए वृद्ध भी अपने कपड़े वह जूते तालाब की पाल पर खोलकर पानी में उतर गया भैंस बाहर निकालने के फेर मैं वृद्ध व्यक्ति पानी में डूब गया इधर वृद्ध के घर नही पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई ओर वे उन्हें संभालते हुए तालाब की ओर गए जहां उनके कपड़े जूते पड़े मिले जिस पर परिजनों ने तालाब के आसपास भी खोज खबर की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी, शनिवार को सवेरे एएसआई रामलाल मय जाब्ता पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में वृद्ध की तलाश की काफी मशक्कत के बाद वृद्ध का शव झाड़ियों मैं फसा मिला जिसे बाहर निकाला।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.