Invalid slider ID or alias.
चित्तौड़गढ़-विभिन्न समस्याओं कप लेकर महिलाओ ने जिला कलेक्टर सांसद को ज्ञापन सौंप अवगत कराया, समाधान कि मांग की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बजरंग सेना की प्रदेश महामंत्री व श्रीनाथ समूह अध्यक्ष सुनीता शर्मा, बजरंग सेना महिला मंडल कि आरती टेलर, पूजा टेलर, रानी तंबोली, राधा टेलर सहित कई अन्य महिलाओं की पीड़ा को सांसद सीपी जोशी व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन देकर अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि छोटे बच्चे को मिलने वाले पालनहार चार चार साल के हो गए फिर भी चित्तौड़गढ़ के चामटी खेड़ा वार्ड मैं कई महिलाओं के परिवारों को नहीं मिले, बच्चों को मिलने वाली खाद्य सामग्री जो कि पिछले 4 महीने से किसी भी मेंबर को नहीं दिया गया, इसको लेकर सांसद व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ओर अवगत कराया गया कि इन बच्चों के लिए पालनहार मिलने वाला आम जनता के परिवारों तक नहीं पहुंच रहा और चामटी खेड़ा में नाले में चल रहे हैं अवैध निर्माण को लेकर भी अवगत कराया गया, जिसमे कई लोगों की सांठगांठ के साथ नालों में अवैध निर्माण चल रहे हैं इसको लेकर सांसद जोशी को फोन करके अवगत कराया व आंगनवाड़ी केंद्रों में मिलने वाले पोषहार के बारे में भी फोन पर बात करके सुविधा उपलब्ध कराने की बात की। क्षेत्र कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आम परिवारों को डराना धमकाना अपने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल करके महिलाओं को वापस भगा दिया जाता है इस बारे में पूरी जानकारी प्रदेश महामंत्री सुनीता शर्मा ओर बजरंग सेना महिला मंडल ने सांसद जोशी को ज्ञापन सौंप अवगत करवा उचित कार्यवाही कि मांग की।