वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ। आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुए कीर्ति स्तंभ का जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के वरिष्ठ संरक्षण सहायक रतन जीतरवाल मौजूद रहे जिन्होंने जिला कलेक्टर को आकाशीय बिजली से कीर्ति स्तम्भ में हुई क्षति की बारीकी से जानकारी दी एवं तथ्यात्मक जानकारी से अवगत कराया। गनीमत रही कि आकाशीय बिजली से कीर्ति स्तम्भ को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। जिला कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त हिस्से को देखा एवं नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु रतन जीतरवाल को निर्देशित किया। वरिष्ठ संरक्षण सहायक जीतरवाल ने उच्चाधिकारियों को क्षति की सूचना दी है एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ जिला कलेक्टर ने गौमुख कुंड का भी निरीक्षण किया, जहां पर प्रदूषित जल की वजह से कई मछलियों की मृत्यु हो गई है। जिला कलेक्टर ने तुरंत सफाई के निर्देश दिए एवं अधिकारियों को आगे ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होने देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर खातन बावड़ी भी पहुंचे जहाँ पानी में घुल रहे दूषित जल को लेकर जानकारी ली।