वीरधरा न्यूज़।आकोला@श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक एनटीटी संघ निर्देशक महिला एवं बाल विकास समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर के नाम विभिन्न मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी भूपालसागर मंजू बोलियां को ज्ञापन भेट कर कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीटी संघ भूपालसागर ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि द्विवर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण (पूर्व प्राथमिक) की योग्यता के आधार पर इस पद का सृजन बजट घोषणा 2011-12 में प्रथम बार किया गया था। पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से इस पद पर कार्यरत शिक्षकों को कई गंभीर विसंगतियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने वेतन श्रंखला तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के समकक्ष करने की मांग की। इसी प्रकार पदोन्नति का प्रावधान लागू करने सहित सेवा नियमो का निर्धारण करने का अनुरोध किया। ताकि शिक्षकों के अनुरूप अवकाश एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर एनटीटी विनोद बाई मीणा, प्रीति मीणा, चंद्रकांता जारवाल, प्रधान ढोली उपस्थित रहे।