वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मानव जीवन अपने आप में एक तीर्थ है। मानव जीवन मिलना बड़ी बात नहीं है लेकिन मिला हुआ जीवन हमारे लिए वरदान बनेगा या बर्बादी का कारण बनेगा यह महत्वपूर्ण है।
प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि उक्त विचार डाक्टर समकित मुंनि ने मीरानगर जैन स्थानक में धर्मसभा में व्यक्त किये। धर्मसभा में भवान्त मुंनि, साध्वी विशुद्धि, साध्वी विशाखा भी उपस्थित थे। डॉ समकित मुनि प्रातः6 बजे महावीर कॉलोनी से विहार कर मीरानगरी जैन स्थानक पहुंचे। डॉ समकित मुंनि ने कहा कि आदमी जिंदगी भर भागदौड़ करता है फिर भी दुनिया से जाते हुए आदमी खाली हाथ ही जाता है। बचपन से युवा तक पढ़ाई नौकरी के लिए भागता है। जवानी से बुढ़ापे तक आदमी धन के लिए भागता रहता है। जिंदगी की आखिरी सांस तक कोशिश चलती रहती है और जिंदगी से आदमी खाली हाथ ही चला जाता है। घर में जब खाली बैठे हो तो पाप नहीं कर धर्म कर्म कर ले स्वाध्याय कर ले। यही जीवन में साथ चलेगा। कुछ मिलने के बाद यदि हम स्वार्थी हो गए तो यह मिला हुआ हाथ से निकल जाएगा। अपने जीवन का अवलोकन करें। बचपन के संस्कार सही मिल गए जीवन सही मार्ग पर चल पड़ेगा। धर्म सभा का संचालन अजीत नाहर ने किया। चंदनबाला महिला मंडल की बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और मोनिका मेहता ने भी स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कल का प्रवचन प्रातः 9:00 बजे से मीरा नगर जैन स्थानक में होगा।