Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सावा ओर मानपुरा में खान श्रमिकों के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु विशेष शिविरों का हुआ आयोजन ।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। खान श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन खान एवं भू-विज्ञान विभाग, चित्तौडगढ़ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौडगढ़ के संयुक्त तत्तवाधान मे जिले में दिनांक 13.07.2021 एवं 14.07.2021 को 2 स्थानों उप स्वास्थ्य केन्द्र मानपुरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावा में कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना करते हुए सिलिकोसिस जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता पूरणमल सिंगाड़िया, विनीत गहलोत सहायक खनि अभियन्ता, दिनेश कुमार शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. रितुश्री प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्ग, डॉ. दीपक कुमार जांगीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावा एवं शिविर प्रभारी डा. पंकज कुमार सोनी एवं भरत कुमार शर्मा जिला क्षय निवारण केन्द्र चित्तौडगढ़ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में कुल 219 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर मे जांच हेतु आये सभी श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दवा एवं मास्क का वितरण किया गया तथा 16 श्रमिकों को विशेष चिकित्सा जांच एवं परामर्श हेतु जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश भटनागर को रेफर किया गया।
दिनांक 19.07.2021 को उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा एवं दिनांक 20.07.2021 को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 14.07.2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावा में आयोजित शिविर का निरीक्षण खान एवं भू-विज्ञान विभाग, के अधीक्षण खनि अभियन्ता, ए.के. नन्दवाना द्वारा किया गया तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सावा में वृक्षारोपण भी किया गया।
Don`t copy text!