Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-आकाशीय बिजली से घायल महिलाओं से जिला चिकित्सालय में मिले सम्भागीय आयुक्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट बुधवार शाम जिला चिकित्सालय पहुंचे और ज़िले के सावा में आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुई महिलाओं से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। सावा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाएं चपेट में आई थी, जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी, तो वहीं दो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा स्टाफ को घायल महिलाओं को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलेक्टर एवं एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और वज्रपात से घायल महिलाओं से दोपहर में मुलाकात की। सम्भागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी एवं पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण पश्चात संभागीय आयुक्त सर्किट हाउस पहुंचे जहां अधिकारियों से चर्चा उपरांत प्रस्थान किया।
Don`t copy text!