चित्तौरगढ़- विशेष योग्यजनों को सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करें अधिकारी – चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। निर्वाचन में विशेष योग्यजनों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन समिति कक्ष में बुधवार को हुआ।
उन्होंने 18 प्लस के शत प्रतिशत विशेष योग्यजनों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 18 प्लस के विशेष योग्यजनों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए 1 अगस्त से प्रत्येक ग्राम पंचायत में बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में विशेष योग्यजनों की चुनावों में सहभागिता बढ़ाने एवं उन्हें योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करने को लेकर एनजीओ, समाजसेवियों, सोशल मीडिया, बीएलओ आदि की भूमिका पर चर्चा हुई।
बैठक में विशेष योग्यजनों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित लिफ्ट को ठीक करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने विशेष योग्यजनों हेतु व्हील चेयर रखने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने आगामी दो ग्राम पंचायतों के चुनाव के मध्यनजर समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा से व्हील चेयर की उपलब्धता को लेकर चर्चा करते हुए निर्देशित किया। अरोड़ा ने बताया की व्हील चेयर की पर्याप्त उपलब्धता है। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निशक्तजनों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न सामाजिक संस्थानों का डाटाबेस तैयार कर सम्बंधित विभागों को उसकी कोपी देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि विशेष योग्यजनों हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए एक अच्छा ब्रोशर तैयार कर 1 अगस्त से आयोजित होने वाले शिविरों में समस्त विशेष योग्यजनों को वितरित करें, जिससे कि विशेष योग्यजनों में ऐसी योजनाओं के प्रति जागरूकता आए और वे उनसे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष योग्यजनों की समस्त योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वन को लेकर एक विशेष बैठक प्लान करें।
बैठक में जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार सहित गायत्री मोड़ कट्स एनजीओ, अभिषेक देवड़ा मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान, नीरज कुमार उपाध्यक्ष मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान एवं श्री ओमप्रकाश जोशी संस्था प्रधान श्री सांवलियाजी बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान चन्देरिया आदि उपस्थित थे।