Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-झालरापाटन में हुए हमले के मामले में बजरंग दल ने राष्ट्रपति एवं CM के नाम DM को ज्ञापन सौंप आरोपियो को फांसी देने की मांग की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा विगत दिनों पूर्व झालावाड़ के झालरापाटन क्षेत्र में हुई घटना को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
नगर मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष कृष्णा वाल्मिकी(गौरक्षक) की कसाईयो द्वारा दिन दहाड़े बीच बाजार में जानलेवा हमला कर घटना का विडियो बनाकर वायरल करना, समाज में भय का माहौल पैदा करना तथा पुलिस प्रशासन की शिथिलता के चलते जानलेवा हमला किया जाता है। पूर्व में भी कृष्णा वाल्मिकी ने असुरक्षा का भाव देखते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। प्रशासन द्वारा उचित सहयोग नहीं मिलने पर कृष्णा वाल्मिकी को अपनी जान गवानी पड़ी तथा उक्त घटना की आरोपियो द्वारा विडियो रिकार्डिंग कर वायरल करने का मामले में नहीं जोड़ा गया। कृष्णा वाल्मिकी गौ-तस्करी सम्बन्धित सूचनाएं उजागर करने वाला था इसी के चलते उसकी हत्या की गई और पुलिस प्रशासन आपसी रजिंश बता रहा है। उक्त आरोपियो से उसका कोई लेना देना नहीं था।
राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष अमृत माली के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि नामजद आरोपियो के खिलाफ मामला फास्टट्रैक में चलाकर फांसी दी जावे। जिससे समाज में ऐसा कुकृत्य कोई और करने का दुसाहस नहीं कर सकते। तथा मृतक परिवार को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी दी जावे। गौ-हत्या को प्रतिबंध कर गौ तस्करी पर कठोर कानून लागू करे जिससे भविष्य में ऐसी घटना दुबारा नहीं होवें। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए जिससे गौ-हत्या बन्द हो।
विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय छात्र परिषद जिलाध्यक्ष घनश्याम साहू, नगर अध्यक्ष राजकुमार सुथार, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, दूर्ग संयोजक लोकेश माली, सह संयोजक करण सेन, लोकेश सोनी, किशन भोई, विकास सैनी, पंकज गर्ग, लोकेश साहू, किशन मीणा, योगेश माली, अंकित कुमावत, देवीलाल लोधा, प्रहलाद ऐरवाल, देवराज कोटवाल, जीवन गर्ग, अशोक जाट, सोनू सुथार आदि समाजजन एवं बजरंगी उपस्थित थे।
Don`t copy text!