Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-विभिन्न समस्याओं को लेकर निजी विद्यालय संचालकों ने जिला कलेक्टर, विधायक व पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विभिन्न समस्याओं को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
निजी स्कूल संचालकों के सघ स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के निजी स्कूल संचालकों ने ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह शक्तावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वयं द्वारा प्रकाशित शिक्षा संहिता / निर्देशिका मे स्कूल संचालन के विभिन्न नियम-नियमावली–निर्देश जारी कर रखे हैं, उनकी पालना की बजाए समय-समय पर उन्ही नियमो की पालना में अन्य आदेश जारी कर दिये जाते हैं जिसकी वजह से अभिभावकों, बच्चों के बीच विवाद का कारण बन मामले बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं स्थाई लोक अदालत आदि में चले जाते है एवं दोनों पक्षों को परेशानी होती है। विभाग को कई ज्ञापन देने के उपरान्त भी कोई स्थाई हल नहीं निकलने के कारण राजस्थान के लगभग 50 हजार से अधिक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं आहत है
इसके अलावा ज्ञापन में राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रक्रिया एवं दस्तावेज के सम्बंध में शिविरा पंचाग में दिनांक 15 सितरम्ब 2018 को जारी आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश शासन के स्तर से जारी किये जावे,
राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया के सम्बध शिविरा मे
दिनांक 25 जुलाई 2018 को जारी आदेश एवं मुख्यमंत्री के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश दिनांक 9 अप्रैल 2020 की पालना सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश शासन सचिव स्तर से जारी किये जावे ,
प्रवेश एवं टीसी आदि व अन्य कार्यों के लिए राजकीय विद्यालयों के लिए शाला दर्पण एवं गैर राजकीय विद्यालयों के लिए पीएसपी पोर्टल बना हुआ है परन्तु राजकीय विद्यालयों का शाला दर्पण पोर्टल वर्ष पर्यन्त खुला रहता है जबकि गैर राजकीय वाला पीएसपी पोर्टल नहीं खुलता। अत: दोनो पोर्टल समान रूप एवं आदेश से खुले व बंद हो।
भौतिक सत्यापन की लाल बाली विसंगति ठीक करने हेतु समय मिले एवं आरटीई भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो। साथ ही गुजरात हरियाणा में 15 जुलाई से स्कूल प्रारम्भ हो रहे हैं, राजस्थान में भी स्कुल खुले, ओर कॉंग्रेस के जनघोषणा पत्र में शामिल हमारे माँगो पर शीघ्र कार्यवाही हो।
जिला कलेक्टर के अलावा ज्ञापन विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, तहसीलदार एवं एसडीएम को भी दिया गया।
इस दौरान विजय कुमार त्रिपाठी, गोपाल कुमावत, मालु सिह, गोपाल धाकड़, उदयराम धाकड़, रमेश धाकड़, विमल पाल, प्रेमलता आदि संचालक मौजूद रहे।
Don`t copy text!