Invalid slider ID or alias.

राशमी/पहुना-जन आधार कार्ड से मिलेंगे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।एक ही कार्ड से सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2020-21 बजट घोषणा के तहत अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने को लेकर राशन कार्ड का जन आधार कार्ड में मैपिंग का कार्य विशेष अभियान पूरे राजस्थान के 59 ग्रामीण व 36 शहरी क्षेत्रों में मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देशानुसार चल रहा है। इसी के तहत राशमी उपखंड क्षेत्र के 5493 परिवारों का राशन कार्ड से जन आधार कार्ड में मैपिंग का कार्य तथा 399 एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के पूरे परिवार का जनाधार नामांकन का कार्य इस अभियान के तहत चल रहा है। इस कार्य का निरीक्षण सोमवार को जिला सांख्यिकी अधिकारी बाबू लाल बेरवा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ललित कुमार मीणा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बद्री प्रसाद जागेटिया, सांख्यिकी निरीक्षक मनोज कुमार, कनिष्ठ सहायक चौथमल मीणा ने बावलास,रुद, ऊंचा,सांखली, सोमर वालों का खेड़ा,जाड़ाना, मरमी पहुँना आदि ग्राम पंचायतों के राशन डीलरों व ई मित्रों का निरीक्षण किया तथा कार्य को तीव्र गति से करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Don`t copy text!