वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आंगनवाड़ी गाडरियावास (आकोला) आंगनवाड़ी केंद्र -2 निगरानी समिति की उपस्थिति खाद्य सामग्री अप्रैल, मई, जून मे वितरण किया गया, जिसका शुभारंभ सरपंच तारा मालीवाल की मुख्य अतिथि व स्थानीय उपसरपंच भेरूलाल जाट की अध्यक्षता मे कार्यक्रम प्रारंभ किया जिसमें गर्भवती धात्री महिलाओं को गेहूं, चावल वितरण किया गया। नो क्विंटल गेहूं व नो क्विंटल चावल वितरण किया जाना है। इस मौके पर सरपंच तारा मालीवाल ने बताया कि जिन आंगनवाड़ी मे लाइट सुविधाएं है उन सभी आंगनवाड़ी मे पंखे लगवाने की घोषणा की।
इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दमयंती पायक, प्रेमदेवी खटीक, निर्मला जोशी, सरपंच, उपसरपंच के हाथों से सामग्री वितरित की।