वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@श्री रमेश रावत।
प्रतापगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज अरनोद पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल को 1400 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।कॉन्स्टेबल ने यह रिश्वत जमीन विवाद में परिवादीयो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक ने बताया कि जांबूरैल निवासी लक्ष्मण मीणा और रामलाल मीणा ने 9 जुलाई को ऐसीबी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका पड़ोसी खेत मालिक ईश्वर कुमावत के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत उसने अरनोद थाने में की थी ।इस पर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शिव सिंह ने परिवादी लक्ष्मण और राम लाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। मामला 2000 में तय होने पर परीवादियो ने इसकी शिकायत ऐसीबी में की ।विभाग की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के लिए शिवसिंह को 9 जुलाई को परीवादियों द्वारा 500 दिए। 1500 सौ रुपए 10 जुलाई को देना तय हुआ था। आज आरोपी कांस्टेबल को परीवादियों से 14 सो रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।