वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार अशोक सोनी का एक ही दिन जन्मदिन पर आकोला ग्राम पंचायत के परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच तारा मालीवाल की अध्यक्षता में केक काटकर उपखंड अधिकारी का जन्मदिन मनाया गया। जन्म दिवस के अवसर पर उपखंड अधिकारी सुखाराम पटेल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वृक्षों को कटने से बचाना होगा साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच पौधे लगाकर कोरोना जैसी महामारी में ऑक्सीजन हेतु अपना योगदान देना होगा तभी इस महामारी से हम जीत पाएंगे । कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर भी उपखंड अधिकारी ने आव्हान किया। सरपंच तारा मालीवाल ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर लगने वाले टीकाकरण के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तो वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक टीके नहीं लगाए हैं अतः समस्त वार्ड पंचों को निर्देशित किया जाता है कि अपने वार्ड में डोर टू डोर जाकर सर्वे करे ओर 45 वर्ष ऊपर का शत प्रतिशत टिकाकरण करवाये। उपसरपंच भेरु लाल जाट ने बताया कि हमारे उपखंड अधिकारी का जन्मदिन मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सब मिलकर प्रत्येक गांव के श्मशान घाट पर पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शम्भू लाल गाडरी, समाज सेवी शंकर लाल मालीवाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लाला राम मेघवाल, कालूराम भील, वार्ड पंच बंशी लाल रेगर, अवतार सिंह, पंकज टेलर, रूपलाल माली, रामेश्वर लाल बंजारा, कमला, अंजू बाला सहित पंचायत सहायक मेनका सामर, कमलेश मालीवाल, रोशन लाल रेगर, पुष्पा भट्ट, भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रवक्ता शंकर लाल तेली, युवा मोर्चा हिम्मत टांक, अमित गोड़ उपस्थित थे।तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी द्वारा पत्रकारों को भी जन्मदिन पर आमंत्रित कर पौधरोपण कर जन्मदिन को धुमधाम से मनाया।