वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ चित्तौडग़ढ़ , अक्षय पात्र फाऊंडेशन चित्तौडगढ़ व सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में जरुरतमंद लगभग 1900 लोगों को मंगलवार को निशुल्क भोजन सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति कल्याणी दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तौडगढ़, अध्यक्षता राजेन्द्र शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तोड़गढ, विशिष्ट अतिथि ज्योति स्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तोडगढ, धर्मचन्द आचार्य समाज सेवी केकडी एवं प्रबोधक, सुशील कुमार पटेल प्रबंधक अक्षय पात्र फाऊंडेशन चित्तौडगढ़, गिरिराज सोमाणी जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक सन्घ चित्तौडगढ़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील त्रिवेदी, अनिल तम्बोली ओर हीरा लाल मेघवाल व अंतोदय फाऊंडेशन की बीना शर्मा व मंजीत कौर, अक्षय पात्र फाऊंडेशन के भोजन वितरण अधिकारी लखन मीणा व अर्जुन माली उपस्थित थे। कार्यक्रम मे लगभग 1900 लोगो को निशुल्क भोजन व मास्क वितरित किया गया ।समारोह मे सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के सौजन्य से बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले लोगो को चित्तोड़गढ स्टेडियम, कलक्टर परिसर के बाहर , प्रतापनगर व गाडी लोहार क्षेत्र मे लगभग 1900 मास्क वितरित किये गये। मुख्यअथिति कल्याणी दीक्षित ने जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन व्यवस्था को नर सेवा व नारायण सेवा का पुण्य कार्य बतलाया। अशोक शर्मा ने सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा के सहयोग से आचार्य द्वारा सराहनीय कार्य के लिए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़ की बडी उपलब्धि बतलाया। धर्मचन्द आचार्य केकडी ने अक्षय पात्र फाऊंडेशन द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़ के माध्यम से जरुरतमंद लगभग 1900 लोगो को निशुल्क भोजन वितरण को एक महान पहल बतलाया अक्षय पात्र फाऊंडेशन चित्तौडगढ़ द्वारा कोरोना से ग्रसित जरुरतमंद लोगो को निरंतर पका हुवा भोजन व सूखी रसद सामग्री वितरित की जा रही है । गिरीराज सोमाणी ने कोरोना काल मे अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ चित्तौडग़ढ़ व प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौडग़ढ़ के माध्यम से निरंतर जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य करने पर धर्मचन्द आचार्य केकडी सहित अन्त्योदय फाऊंडेशन, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन भीलवाड़ा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी के शिक्षको व सदस्यो का धन्यवाद किया गया ।पूर्व मे भी आचार्य द्वारा अन्त्योदय फाऊंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगो को निशुल्क वस्त्र, जरुरतमंद स्कूलो को छोटे बच्चो के लिए गतिविधी आधारित खिलौना बेंक, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन के माध्यम से निशुल्क मास्क, राजकीय विधालयो मे पंखे, कोपिया, पेन्सिले, स्वेटर/ जरकिन, सलवार सूट, समाजसेवियो के सहयोग से जरूरतमंद लोगो को कम्बल, चप्पल, टोपे , पानी की बोतले, फल वितरण,कुरकुरे मौजे, स्कूल ड्रेस व अन्य गणवेश पूर्व मे सभी निशुल्क वितरित किये जा चुके है । आचार्य द्वारा केकडी, भीलवाड़ा व चित्तोडगढ जिले के जरूरतमंद बच्चो व लोगो की सेवा की जा रही है ।सराहनीय सेवा क्षेत्र के लिए इन सभी के प्रेरणास्रोत अशोक शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चित्तोडगढ व ज्ञानेश्वर शुक्ल प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी सहित समस्त विद्वान शिक्षक गण है जो निरंतर आचार्य को सराहनीय सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं ।जरुरतमंद लोगो की निशुल्क सेवा के लिए आचार्य को अनेक राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान मे प्रबोधक के पद पर कार्यरत हैं ।