वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ग्राम पंचायत आकोला एवं पेसिफिक मेडिकल युनिवर्सिटी के आपसी सहयोग से 5 जुलाई सोमवार को शिविर आयोजित किया गया।जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत, सरपंच तारा मालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी शारदा जाट, भाजपा नेता श्यामलाल नाई, समाजसेवी शंकरलाल मालीवाल, योगेंद्र गिरी, उपसरपंच भेरूलाल जाट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल ममता तेली सहित ग्राम पंचायत वार्डपंच उपस्थित थे।
सोमवार को आकोला ग्राम पंचायत मे कान, नाक, गला, मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर के 211 मरीजों ने शिविर में भाग लिया। तथा मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन वालें 48 मरीजों को उदयपुर के लिए भर्ती किया गया।