Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बिटिया के जन्मदिन पर पिता ने किया रक्तदान, बचाई दो जान।

वीरधरा समाचार।चित्तचौधगढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
बेटे का जन्मदिन बड़ी खुशी के साथ मनाते हुए तो आपने बहुत बार सुना और देखा होगा लेकिन चित्तौड़गढ़ जिला ब्लड में सोमवार को बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान कर खुशी मनाने का वाक्या भी सामने आया ओर यही नही रक्तदान कर दो जिंदगियों को बचा नया जीवनदान भी दिया।
एटीबीएफ़ कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि सांवरिया जी जिला चिकित्सालय में भर्ती डिलेवरी पेसेंट सीमा जाट को एबी पॉजिटिव ब्लड की अर्जेंट आवश्यकता थी और ब्लड बैंक में उपलब्ध नही था एटीबीएफ़ को नीड़ प्राप्त होने पर संस्थापक सुनिल ढ़ीलिवाल ने निर्देशन में एटीबीएफ़ जिला महासचिव सुरेन्द्र जैन ने तुरन्त ब्लड बैंक पहुच रक्तदान कर दो लोगो को नई जिंदगी देते हुए अपनी बिटिया आयुषी के जन्मदिन पर अनोखा तोहफा दिया।
जैन के द्वारा बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान करने पर एटीबीएफ़ परिवार ने खुशी जताते हुए आभार जताया।
इधर दिनेश वैष्णव ने बताया कि एक अन्य नीड़ दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव की आई जिस पर एटीबीएफ़ के चित्तौड़गढ़ ब्लाक अध्यक्ष दीपक जैन रुद ने तत्त्परता पूर्वक 17 वी बार रक्तदान कर पेसेंट को जीवनदान दिया।
कॉर्डिनेटर संजय जैन ने बताया जीवनदान केस में 40 दिन की बच्ची के लिए मीना शर्मा ने डोनेशन किया।
कॉर्डिनेटर लक्ष्मण छिपा ओर ललित टहल्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य नीड़ पर पिंकी वैष्णव ओर बेटे के जन्मदिन पर दम्पति रतनलाल व चंदा देवी शर्मा ने, अमन कुमार, अरुण चतुर्वेदी, लोकेश मोदी, प्रहलाद जाट, राम लाल जाट , सत्यनारायण जाट केशरखेड़ी ओर सांवरिया मंदिर मंडल अध्यक्ष संविदा कर्मचारी संघ अशोक तिवारी के जन्मदिन पर मित्र विपिन जैन के साथ जिला ब्लड बैंक में एटीबीएफ़ की मुहिम में रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा रूपी यज्ञ में आहुति प्रदान की।

Don`t copy text!