Invalid slider ID or alias.

सोनियाणा-दर अंतर बोनस वितरण समारोह आयोजित, चेयरमैन जगपुरा रहे मोजुद।

वीरधरा न्यूज़।सोनियाणा@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। कपासन उपखंड क्षेत्र के तरनावो का  खेड़ा गांव में बुधवार शाम को, दर अंतर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डेरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा डेयरी, एमडी नटवर सिंह चुंडावत के द्वारा दर अंतर बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया समारोह में पूर्व एवं वर्तमान सभी डेयरी डायरेक्टर उपस्थित थे एवं आसपास के समितियों के सचिव अध्यक्ष गण भी मौजूद थे डेयरी के नवनिर्वाचित चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा का तरनावो खेड़ा गांव में पहली बार आने पर जोर शोर से युवाओं ने स्वागत किया चेयरमैन जब  समारोह स्थल पहुंचने से पहले भैरू नाथ के मंदिर पर पहुंचकर मत्था टेका एवं खुशहाली की कामना की साथ ही पंडाल में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया गया डेयरी चेयरमैन ने किसानों को उचित दर दिलवाने का आश्वासन दिया साथी डेयरी समिति से लेकर डेयरी संघ तक बीच में हो रही चोरियों को रोकने का आश्वासन दिया गया किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करवाने का आश्वासन दिया गया एवं विजिलेंस टीम तैयार किए गए हैं ताकि सभी डयरीयो पर विजिलेंस टीम पहुंचेगी।  सभा में डेहरी चेयरमैन ने कहा कि सरस डेयरी के अंदर पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी एवं  पशुओं पर टीकाकरण करवाया जाएगा 25% अनुदान पर गाय का दूध की सर्वे करवाने पर अनुमानित 10000 लीटर दूध होने पर प्रत्येक 10 बीएमसी सेंटर पर एक बीएमसी सेंटर खोला जाएगा एवं गाय का दूध पैक करवा कर किसानों को उचित दाम मिले एवं गाय का दूध भी वितरण किया जाएगा जिससे लोगों को पीने  से गाय के दूध से काफी फायदे होते हैं समारोह में सरस डेयरी के एमडी ने बताया कि पशुपालन वृद्धि के लिए किसानों को प्रेरित किया गया एवं महिलाओं की भूमिका मुख्य बताई गई है डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना ने डेयरी सचिव व सुपरवाइजर बद्री लाल जाट छापरी  कोधन्यवाद देते हुए आगामी वर्षों में दोगुना बोनस  दिलवाने की अपील की गई है।
Don`t copy text!