वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जुआ/सट्टा खेलने वाले जुआरियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज बुधवार को सूचना मिली की कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना अंतर्गत सभाष चौक पर कुछ लोग मोबाइल व अंको पर दाव लगा जुआ खेल रहे है, उक्त सूचना की सही तस्दीक होने पर अति. पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में कमलेश कुमार हैड कानि मय टीम एवं थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ से मंजित सिंह हैड कानि मय जाप्ते ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सुभाष चौक पर दबिश दी, तो मोबाइल व अंको पर दाव लगाने वाले जुआरी पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगे जिनको टीम ने घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने पकड़े हुए जुआरियों से उनके नाम पत्ते पूछे तो एक ने अपना नाम प्रहलाद पिता बालूराम सालवी उम्र 28 वर्ष निवासी कीर खेड़ा कबीर कॉलोनी थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, दूसरे ने सानु उर्फ कमलेश पिता अमृतलाल मोची उम्र 25 साल निवासी मीठा राम जी का खेड़ा थाना सदर चित्तौड़गढ़ तथा तीसरे ने राहुल पिता सुरेश भाम्बी उम्र 23 साल निवासी मीठा राम जी का खेड़ा थाना सदर चित्तौड़गढ़ होना बताया। जिनको मौके से गिरफ्तार कर सट्टा राशि 1490 रुपये को वजह सबूत जब्त किया।जुआरियों के ख़िलाफ़ थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।