वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार। ब्लॉक निष्पादन समिति गंगरार की बैठक बुधवार को उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्टेशन गंगरार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को कॉविड 19 रोकथाम हेतु टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत अर्जित करने विद्यालयों को स्वच्छ रखने व अधिकाधिक वृक्षारोपण के निर्देश दिए।
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अशोक धाकड़ ने अब तक के टीकाकरण की प्रगति से अवगत कराते हुये टीकाकरण की गति बढ़ाने हेतु शिक्षा विभाग से अधिकाधिक सहयोग की आवश्यकता बताई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर गुप्ता ने स्माइल 3.0 के तहत व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन की पढ़ाई प्रभावी मॉनिटरिंग करने गृह कार्य प्रेषण पोर्टफोलियो संधारण,आधार फीडिंग व नामांकन बढ़ाने पर विशेष बल दिया।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलीप शर्मा ने रेंकिंग बढ़ाने हेतु शाला दर्पण पर फीडिंग एवं उजियारी पंचायत हेतु तैयारी की बात कही।
संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र सोनी ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के नामांकन शिक्षा के संबंध में चर्चा की।