जयपुर-लेटर बम पर सतीश पूनिया की सफाई : बोले- मेरे खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र, लेकिन मैं डरने वाला नहीं।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मनीष मालानी।
जयपुर।राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के 22 साल पुराने लेटर के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी के नेता ही इस पूरे मामले पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को घेरने से भी नहीं चूक रहे। ऐसे में अब सतीश पूनिया ने भी इस पूरे मामले पर सफाई पेश कर खुद को पाक साफ करार दिया है।
गलती की हो तो फांसी पर चढ़ने को तैयार
सतीश पूनिया ने कहा कि मैंने 22 साल पहले तत्कालीन हालात के आधार पर पार्टी हाईकमान को एक पत्र लिख अपनी पीड़ा बताई थी। लेकिन आज कुछ मेरे उस पत्र को सुनियोजित षड्यंत्र रच गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। जबकि उस वक्त पार्टी ने मेरे कामकाज को देख मुझे चार बार प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी। पंजाब का प्रभारी बनाया और आज प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे रखी है। अगर मेरी गलती होती तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार था और आगे भी रहूंगा।
गांव से आया हूं इसलिए मेरा हो रहा विरोध
पूनिया ने कहा कि मैं गांव का आदमी हूं इसलिए कुछ सियासी लोगों को रास नहीं आ रहा। इसलिए कुछ लोग इस तरह के सियासी हथकंडे अपना मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जो आगे भी करते रहेंगे, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। अब मैं और और मजबूती के साथ संगठन का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि मेरे इस पत्र को सामने लाकर वह अनुशासनहीनता की कार्रवाई से बच जाएंगे, तो ऐसा नहीं होगा।
प्रदेश में नया नेतृत्व ला रही पार्टी
राजस्थान समेत देशभर में बीजेपी लगातार नया नेतृत्व लाने पर काम कर रही है। युवा मोर्चा के साथ ही संगठन के विभिन्न पदों पर भी नए लोगों को मौका दिया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नेताओं को पार्टी राज्यपाल और अन्य जिम्मेदारियां भी सौंप रही है। ऐसे में आने वाले वक्त में राजस्थान में भी पार्टी नया नेतृत्व लाने के लिए काम करेगी।
नेता कौन होगा इसका निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा
सतीश पूनिया ने बीजेपी के अंर्तकलह पर भी अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। राजस्थान में फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर अब कोई विवाद नहीं बचा है। मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ाई तो सिर्फ कांग्रेस में जारी है। जिससे प्रदेश की जनता परेशान हो रही है। हमारी पार्टी में किसी भी व्यक्ति को पार्लियामेंट्री बोर्ड मुख्यमंत्री तय करेगा तो हम सब उसके साथ रहेंगे।