वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट माइंस के बाहर सोमवार सुबह से ही दर्जनों लोग पहुचे ओर नारेबाजी करते हुए माइनिंग कार्य बन्द करवाया और गाड़ियों को अंदर जाने से रोक दिया।
जानकारी में सामने आया कि 4- 5 दिन पहले रेल का अमराना, अमरपुरा के चेनराम मेघवाल, कमलेश रावत, नन्द लाल भील सहित कुछ अन्य युवा जो पहले यही कार्य कर रहे थे लेकिन इनको कोरोना के चलते कार्य से निकाला गया जो वापस आये तो उनको काम पर ना रखकर इनके साथ माइनिंग के कम्पनी ठेकेदार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग कर धमकाया गया और कार्य पर लेने के बजाय बहिष्कृत कर भगा दिया गया, जिसके बाद आक्रोशित अमरपुरा, रेल का अमराना सहित आसपास के कही गांवो के दर्जनों लोग माइंस गेट पर पहुचे ओर विरोध जताते हुए गेट के आगे बेठ गए और अंदर जाने वाली सभी गाड़ियों को रुकवा दिया, जिससे माइनिंग कार्य बन्द रहा, वही ग्रामीण शाम तक भी माइनिंग क्षेत्र के आसपास के गांवो के बेरोजगार युवाओं को कार्य पर रखने, जिन लोगो को काम से निकाला उन्हें वापस कार्य पर रखने एवं अपमान किये जाने पर ठेकेदार द्वारा उनसे माफी मांगने की बात पर अड़े रहे।
कम्पनी के अधिकारी व धरने पर बेठे जनप्रतिनिधि अविनाश जाट, विक्रम जाट, कविश शर्मा, महेश गाडरी, बाबूलाल मीणा, कमलेश रावत, रतन लाल भील, दुर्गेश जाट ,मुकेश जाट आदि के बीच समझौता को लेकर चर्चा चलती रही।
इस दौरान एहतियातन सावा चोकी प्रभारी जगवीर सिंह मय जाब्ता तैनात रहे।
एएसआई जगवीर सिह ने बताया कि ठकेदार द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता के मामले की सूचना पर मौके पर पहुचे है, स्थिति पूर्ण शांत है और आपस मे बातचीत जारी है।