Invalid slider ID or alias.

सोनियाणा- टोल के पास स्थित फेक्ट्री को बन्द करवाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। विषैली बदबुदार गैस से परेशानन ग्रामिणो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौप कर सिहपुर टोल नाके के पास स्थित जीईपीआईएल वेस्ट फैक्ट्रि को बन्द कराने की मांग की है।
ग्रामिणो ने बताया कि कई बार अधिकारियो से वेस्ट फेक्ट्रि को बन्द करने की माग रखी पर अधिकारियो की मिली भगत और फैक्ट्रि प्रशासन के उचे रसुक के चलते ग्रामिणो के स्वास्थ्य पर संकट आ रहा है और विषैली गैस के चलते खुले में भी आसपास के ग्रामीण नही रह सकते है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय राव के नेतृत्व मे ग्रामिणो का एक प्रतिनिधी मण्डल उपखण्ड कार्यालय पहुच कर उपखण्ड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मोहकम सिह को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि संचालको द्वारा फैक्ट्रि की भुमी औद्योगिक प्रयोजन ऑयल फिल्टर प्लान्ट के लिये रूपान्तरीत करवाई थी। ऑयल फिल्टर प्लान्ट ग्रीन जाॅन इण्डिस्ट्री के अन्तर्गत आता है। परन्तु संचालको द्वारा सरकार व प्रशासन को अंधेरे में रख कर यहा रेडजाॅन इण्डिस्ट्री की स्थापना कर दी। जिससे इस फैक्ट्रि से निकलने वाली गैस से आस पास के ग्रामिणो को स्वास्थ्य सम्बधित कई परेशानियो का सामना करना पड रहा है।
फैक्ट्रि में वेस्ट रिकाईकल के दौरान कई विषैली गैसो का रिसाव होता है जो मानव जीवन के लिये खतरनाक है। यही नही इन विषैली गैसौ से क्षेत्र में वनस्पती को भी भारी नुकसार हो रहा है।
ग्रामिणो ने बताया कि शाम के समय इस कारखाने से इतनी बदबुदार विषैली गैस निकलती है की कई लोग इससे अचेत हो जाते है।
ज्ञापन मे ग्रामिणो ने जिले के अधिकारियो पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। आरएसपीसीबी द्वारा उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी आदेशो की अव्हेलना कर सीधे तोर पर कम्पनी को फायदा पहुचाया जा रहा है। जबकी क्षैत्र के ग्रामिणो का वेस्ट फैक्ट्री से निकलने वाली बदबुदार गैस से स्वास्थ्य संकट में है। उक्त कृत्य पब्लिक न्यूसेन्स की श्रेणी में आता है। ग्रामिणो ने बताया कि यदि जल्द हमारी सुनवाई नही होती है तो उग्र आन्दोलन कर न्यायालय की शरण मे जायेगे। इस दौरान सिहपुर क्षैत्र के ग्रामिण राज कुमार खटीेक,कन्हैया लाल, गणेश लाल, पप्पु लाल सही कई ग्रामिण उपस्थित थे।
Don`t copy text!