Invalid slider ID or alias.

राशमी/ पहुना-पुलिस थाना राशमी की बड़ी कार्यवाही , 165 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जप्त।

वीरधरा न्यूज़।पहुना@ श्री मनोहर शर्मा।
पहुँना।राशमी थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवेध डोडा चुरा जब्त करने में सफलता हासिल की है । एसएचओ रमेश कविया ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद गोयल जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के आदेश की पालना में व हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में तथा दलपत सिंह भाटी वृताधिकारी कपासन के सुपरविजन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना अधिकारी ने मय जाब्ता जिसमें कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल रामचंद्र, कॉन्स्टेबल मदन लाल जाट, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल रिद्धकरण, कॉन्स्टेबल पारस मल, वाहन चालक कांस्टेबल नरेश कुमार आदि द्वारा 27 जून को समय रात 11:50 पर रवाना को कस्बा राशमी आरनी, डिंडोली, सूरजपुरा चौराया, गश्त करते हुए चमनपुरा फांटा पहुंच नाकाबंदी शुरू की और जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे कि एक अल्टो कार चालक द्वारा बाबर्दी जाब्ता को देखकर गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा जो गाड़ी बंद पड़ गई। जिस पर मय थाना अधिकारी व जाब्ते द्वारा दौड़कर गाड़ी का पीछा गया तो चालक सीट पर बैठा व्यक्ति को पकड़ लिया व खलासी सीट पर बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला जिसका जाप्ता द्वारा पीछा किया तो उक्त व्यक्ति द्वारा जंगल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति को अपना नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोतम पिता नानू लाल जाति गाडरी उम्र 18 वर्ष निवासी गोविंदपुरा थाना कपासन, भागने वाले व्यक्ति का नाम कालू पिता गोटू जाति जाट निवासी बालारड़ा थाना कपासन होना बताया उक्त गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु की संभावना होने पर मौतबीरान समक्ष तलाशी की गई। मोतबीरान व पुलिस जाब्ते के सामने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी की पिछली सीट की जगह व डिक्की में काले रंग के कट्टे रखे हुए थे। जिनको निकाल कर देखा तो अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया जिसको साथ लाए इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल किया तो कुल वजन 165 किलो 400 ग्राम पाया गया व गाड़ी की और तलाशी ली गई तो अन्य कोई वस्तु नहीं मिली। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा को मौके पर ही जप्त किया गया व अफीम अवैध अफीम डोडा चूरा मे प्रयुक्त की गई अल्टो कार को जप्त की गई उक्त अपराध धारा 8 बटा 15 एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से थाना राशमी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना कपासन द्वारा किया गया।
Don`t copy text!