वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शनिवार को प्रातः 11.00 बजे प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा घर घर औषधि योजना की समीक्षा बैठक ली। इसमें चित्तौड़गढ़ से उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट भी जुड़े।
समीक्षा बैठक के दौरान सबसे पहले अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा घर घर औषधि योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा ने सभी मुख्य वन संरक्षकों एवं उप वन संरक्षकों से घर घर ओषधि योजना के संबंध में अब तक की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया तथा इस योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास दीप नारायण पांडे ने घर घर औषधि योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला कार्य योजना पर प्रकाश डाला एवं नर्सरियों से वितरण केंद्रों तक पौध परिवहन के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा कहा कि उप वन संरक्षक जिला कलेक्टर के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर पौध परिवहन एवं वितरण में नवाचार करें। तत्पश्चात प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनीष गर्ग ने घर घर औषधि योजना की मॉनिटरिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं पौधशालाओं में तैयार किए जा रहे पौधों को एफएमडीएसएस पोर्टल पर अपलोड के संबंध में निर्देश दिए।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हेड ऑफ़ फ़ॉरेस्ट फ़ोर्स) श्रुति शर्मा ने संबंधित जिला कलेक्टर से सम्पर्क कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सभी मुख्य वन संरक्षक प्रादेशिक एवं वन्य जीव तथा उप वन संरक्षक प्रादेशिक एवं वन्य जीव ने भाग लिया।