वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।ग्रामीण क्षेत्रो में भी अब ग्रामीणों में कोविड वैक्सीन को लेकर लगातार जागरूकता आ रही है, शुक्रवार को बामणिया ओर सेमलिया में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाया।
अरनिया पन्थ पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर चिराग बालोटिया के नेतृत्व में बामणिया गांव में 18 प्लस के 153 एवं 45 प्लस के 67 कुल 220 लोगो ने टीके लगवाए तो वही सेमलिया में 18 प्लस के 134 एवं 45 प्लस के 86 कुल 220 लोगो ने टीके लगवाकर कोरोना से जंग जितने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम सहित स्टाफ मौजूद रहे।
बता दे कि क्षेत्र में लगातार प्रभारी डॉक्टर बालोटिया ओर इनकी टीम द्वारा लोगो को वेक्सिनेशन को लेकर जागरूक किया जा रहा है जिसकी बदौलत ग्रामीण क्षेत्रो में लोग बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाने पहुच रहे है।