वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिले में एक और अनूठी पहल हुई है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने मोबाइल वैक्सीनेशन वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वेन फिलहाल असहाय लोग, सब्जी विक्रेता, कच्ची बस्ती के निवासी, श्रमिक एवं रेहड़ी पटरी लगाने वाले निर्धन लोगों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करेगी। ऐसे असहाय लोग जिनके पास कोई आईडी कार्ड नहीं है उनका भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। शहर वैक्सीनेशन नोडल प्रभारी महेंद्र बालोत ने बताया कि पहले दिन शुक्रवार को टीम ने कुंभा नगर सब्जी मंडी एवं डाइट रोड स्थित कच्ची बस्ती में जाकर कई लोगों का टीकाकरण किया। असहाय एवं निर्धन वर्ग के टीकाकरण के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों का भी मोबाइल वैक्सीनेशन वेन टीम द्वारा वैक्सीनेशन किया जाएगा।