वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। निम्बाहेड़ा के लोगों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर राहत प्रदान करने के लिए आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के द्वितीय ट्रेंच के अंतर्गत निंबाहेड़ा शहर की जल प्रदाय योजना पर विस्तृत चर्चा हेतु सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहकारिता ने सिटी लेवल कमिटी की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित योजना के क्रियान्वयन संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निंबाहेड़ा शहर को आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। निंबाहेड़ा नगर पालिका द्वारा नियुक्त सलाहकार फर्म मेसर्स क्रिएटिव कंप्यूटर्स जयपुर के द्वारा निंबाहेड़ा की जल प्रदाय योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनवाई गई है। इस विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की बैठक में समीक्षा की गई। सलाहकार फर्म प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
सलाहकार फर्म द्वारा प्रस्तावित जल प्रदाय योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में पानी की छीजत को कम करने के साथ उचित दबाव के साथ 24 घंटे जल वितरण करने का प्रावधान रखा गया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के अनुमानित लागत राशि 116.85 करोड रुपए हैं, जिसमें लगभग 10.86 करोड रुपए की राशि 10 वर्ष संचालन एवं संधारण हेतु सम्मिलित है। निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत संचालन व संधारण संवेदक द्वारा किए गए दरों पर एवं पावर चार्जेस का भुगतान वास्तविक व्यय की राशि के आधार पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
बैठक में अवगत कराया गया कि वर्तमान में आरक्षित जल 74 एमसीएफटी का प्रावधान गंभीरी बांध से किया जा रहा है। शेष पानी की मांग को गंभीरी बांध के समीप खुले नलकूपों, 6 नए नलकूपों और शहर में उपलब्ध नलकूपों द्वारा पूर्ति की जाएगी। निंबाहेड़ा टाउन में सीवरेज कार्य रुडसीको द्वारा किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र निम्बाहेड़ा को सम्मिलित किया गया है।
मंत्री आंजना ने जन भावनाओं के अनुरूप कार्य 21 मार्च 2023 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। सिटी लेवल कमेटी की बैठक में जल प्रदाय योजना पर विस्तृत विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। मंत्री आंजना ने योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।