वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, राजस्थान सुखराम विश्नोई चित्तौडगढ़ जिले में स्थित बस्सी वन्यजीव अभ्यारण में पहुँचे। राज्य मंत्री का स्वागत डॉ. टी.मोहन राज, (भा.व.से.) उप वन संरक्षक, वन्यजीव चित्तौडगढ़ एवं सुगना राम जाट, (भा.व.से) उप वन संरक्षक, चित्तौडगढ़ द्वारा अभ्यारण में स्थित वन नाका मेघपुरा पर किया गया है।
वन्यजीव अभ्यारण बस्सी में मंत्री विश्नोई द्वारा बड के पौधे का पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात वन्यजीव अभ्यारण का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ टी. मोहन राज, सुगनाराम जाट एवं नरेन्द्र विश्नोई, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बस्सी उपस्थित रहे । भ्रमण के दौरान मंत्री द्वारा वन एवं वन्यजीवों के प्रबंध हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
दिनांक 24.6.2021 को प्रातः मेघपुरा रेस्ट हाऊस से मंत्री विश्नोई द्वारा प्रस्थान कर पौधशाला हथनीओदी (सेमलपुरा) पहुँचे। पौधशाला पर भगवतीलाल त्रिपाठी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, चित्तौडगढ़ मय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री द्वारा पौधशाला का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण उपरान्त पीपल, गिलोय व तुलसी के पौधों का पौधारोपण किया गया।
पौधशाला में घर-घर औषधी योजना अंतर्गत तैयार किए जा रहे पौधों गिलोय तुलसी, अश्वर्गंधा एवं कालमेघ के संबंध में समीक्षा की तथा इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं जन मानस को योजना से जोड़ने हेतु निर्देशित किया तथा घर-घर औषधी योजना में तैयार पौधों के वितरण को प्रभावी तरीके से सम्पादित करने पर बल दिया।
ततृपश्चात मंत्री विश्नोई ने सेमलपुरा से उदयपुर संभाग स्तरीय वन अधिकारियो की आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेनें हेतु प्रस्थान किया।