वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सहायक निदेशक कपासन डॉ शंकर लाल जाट के निर्देशों में गुरुवार को आकोला क्षेत्र में गुण नियंत्रण अभियान के तहत सघन निरीक्षण एवं नमूना आहरण हेतु निरीक्षण कृषि अधिकारी फसल रामजस खटीक एवं कृषि अधिकारी पौध संरक्षण हीरा लाल सालवी साथ ही सहायक निदेशक कृषि डॉ शंकर लाल जाट की उपस्थिति में व निर्देशों में लाइसेंसधारी बीज, कीटनाशी एवं उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक क्षेत्र की शिव शक्ति बीज भंडार, शुभ लक्ष्मी बीज भंडार, श्री राम बीज भंडार, महादेव कृषि केंद्र, भेरुनाथ कृषि बीज भंडार, जगदीश कृषि सेवा केंद्र एवं विजय लक्ष्मी बीज भंडार पर पहुंचे जिसमें निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं की दुकानें बंद पाई गई मौके पर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ में सुबह 12:00 बजे तक ही सभी दुकानें विक्रेताओं द्वारा संचालित की जा रही थी, साथ ही क्षेत्र के कृषकों से वार्ता करने पर बताया कि दोपहर तक दुकानें खुली हुई थी कृषि अधिकारी व सहायक कृषि अधिकारी द्वारा भी अवगत कराया गया कि सुबह दुकानें खुली हुई मेरे द्वारा देखी गई।
आकोला क्षेत्र में एक साथ कई दुकानें बंद पाई गई जिससे गुण नियंत्रण अभियान के तहत नमूने आहरण एवं निरीक्षण हेतु मौके पर आए अधिकारी द्वारा संबंधित उपरोक्त विक्रेताओं द्वारा दूरभाष पर वार्ता की गई जिस पर भी दुकान बंद रखने का कारण जानने पर संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया गया एवं मनमर्जी से दुकानें बंद रखना बताया।
मौके पर सभी उपस्थित होने के लिए भी निर्देशित किया लेकिन शाम 4:00 बजे तक भी उपस्थित नहीं हुए।
इस गुण नियंत्रण अभियान की प्रगति नहीं हो पाई तथा उनके द्वारा निरीक्षण में सहयोग नहीं किया गया जिससे राजकीय कार्य बाधित हुआ ओर इन सभी दुकानों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया जिस पर इन अनुज्ञाधारी दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई।