चित्तौड़गढ़ में एक दिवसीय अंडर 13 वर्षीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, 3-1 से चित्तौड़ एफसी ने जीता फ़ाइनल मुकाबला।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में गुरुवार को शहर के कॉलेज ग्राउंड में अंडर 13 वर्षीय बालकों का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला चित्तौड़ एफसी ने जीता।
आयोजक कोच शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया,कि गुरुवार को अंडर 13 वर्षीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शहर के कॉलेज ग्राउंड मैदान हुआ। इस दौरान फाइनल मुकाबला मेवाड़ फुटबॉल क्लब और चित्तौड़ फुटबॉल क्लब के बीच हुआ।
जिसमें चित्तौड़ एफसी ने 3-1 से फाइनल मुकाबले को जीत लिया। फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तोराब ने तीन गोल दागे। जिसकी बदौलत चित्तौड़ एफसी ने फ़ाइनल मुकाबला जीत लिया। समापन समारोह में पूर्व डेयरी संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की साथी क्लब के सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करते हुए मोमेंटो प्रदान किए गए। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मोहम्मद अयान उर्फ मैसी को दिया गया। इस दौरान टूर्नामेंट का मैनेजमेंट मोहम्मद यासीन, मेवाड़ स्पोर्ट्स के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हुसैन उर्फ रूबी, मोहम्मद समीर, शाहरुख खान, शाकिर खानजी, तालिब अहमद, रिंकू खान आदि शामिल रहे।