Invalid slider ID or alias.

मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और धारदार बनाने के मूड में है सरकार, निरन्त जारी रहेगा अभियान, सीएम ने दिए निर्देश

जयपुर से पत्रकार श्री जसवंत चौहान कि रिपोर्ट
जयपुर

प्रदेश में मिलावट के खिलाफ शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को अशोक गहलोत सरकार और धारदार बनाने की तैयारी कर रही है. अब इस अभियान को सीजन विशेष तक सीमित नहीं रखकर पूरे समय चलाया जाएगा सीएम अशोक गहलोत ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि अभियान का यह काम सिर्फ कुछ दिन तक ही सीमित ना रहे. इसे पूरी प्राथमिकता के साथ निरंतर जारी रखा जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए गठित राज्य स्तरीय कोर ग्रुप जिलों में की जा रही कार्रवाई और अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करे.

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश में कोराना के हालात और ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए एक बार फिर ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू किया है.

181 नंबर डायल कर मिलावट की सूचना दे सकते है

सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री में मिलावट की सूचना केन्द्रीयकृत हेल्पलाइन नम्बर-181 और जिला स्तर पर कलक्टर तथा संबंधित अधिकारियों को दे सकता है. उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि हमारी पिछली सरकार के समय मिलावट की जांच के लिए शुरू की गई मोबाइल लैब का उपयोग इस अभियान में प्रभावी रूप से किया जाए

Don`t copy text!