Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अधिकारियों को कर्तव्य भी याद दिलाता है चौथा स्तंभ- एसपी, निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान मीडिया का जो सकारात्मक सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा।
निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक ने सर्किट हाऊस में मंगलवार को पत्रकारों की ओर से उन्हें आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह कई स्थानों पर कार्य कर चुके है, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में उन्हें मीडिया का हमेशा सकारात्मक सहयोग मिला, हालांकि उन्हेांने कहा कि चैथा स्तंभ चुभना भी चाहिए, लेकिन यह चैथा स्तंभ ही है, जो कई बार अधिकारियों को रास्ता दिखाने के साथ ही यदि कोई अपने कर्तव्य से भटक जाता है, तो उसे उनके कर्तव्य ही याद दिलाता है।
जयपुर एसओजी में पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित भार्गव ने कहा कि जिले में मीडियाकर्मियों से कई बार उन्हंे महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले। व्यक्तिगत तौर पर भी मीडियाकर्मियों का सहयोग मिलता रहा। गत लगभग डेढ वर्ष से यहां कार्य कर चुके भार्गव ने कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर का उल्लेख करते हुए कहा कि जो स्थिति इस दौरान देखने को मिली, वह भगवान करे, भविष्य में कभी भी देखने को नहीं मिले। लोगो की मनो स्थिति इस दौरान क्या रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिला कलक्टर तारा चंद मीणा ने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में दो माह के उनके इस कार्यकाल के दौरान दीपक भार्गव का उन्हें हमेशा सहयोग मिला। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए कहा कि कोरोना मैनेजमेंट के दौरान उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहने के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने में भी पुलिस अधीक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने इस अवसर पर कहा कि दीपक भार्गव उनके बैच मेंट है, और उनके नक्शे पर वह हमेशा चलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि मीडिया का इसी तरह का सहयोग उन्हें उनके कार्यकाल में मिलता रहेगा, हालांकि उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर माह बाद उनकी पदोन्नति भी होनी हैं,लेकिन वह प्रयास करेंगे की आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भावना के साथ ही अपराधियों में भय का वातावरण रहे।


इस अवसर पर पत्रकार नरेश ठक्कर ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस ईमानदारी के साथ उनका कार्यकाल रहा वह हमेशा याद रखा जाएगा,जिनके कार्यकाल में जिले में मादक पदार्थो की तस्करी में भी कई महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। पत्रकार पी.के. अग्रवाल, राकेश पटवारी,अविनाश चतुर्वेदी, भुवनेश व्यास,सुभाष बैरागी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन जे. पी. दशोरा ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही जिला कलक्टर, नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल का माल्यार्पण कर ,पगड़ी पहना कर एवं शाॅल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह में मौजूद निम्बाहेड़ा के पत्रकारों की ओर से भी निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Don`t copy text!