वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
जहा प्रदेश में राजस्थान सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के सभी को निर्देश दे रखे है वही चित्तौड़गढ़ में निजी बस संचालको द्वारा इन आदेशों ओर नियमो को धत्ता बताया जा रहा है।
बता दे कि जहा जिला प्रशासन भी कोरोना रोकथाम को लेकर हर सम्भव प्रयास कर रहा वही निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ रूढ़ पर चलने वाली बसों में कोरोना गाइडलाइन की पालना होती नजर नही आ रही है, मंगलवार को एक बस का निरीक्षण किया गया जिसमें सामने आया कि इस बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी थी, सीटों पर बैठने के अलावा भी बस खचाखच भरी थी कई सवारियां बस में खड़ी भी दिखी जहा सोशल डिस्टेंसिग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी, तो वही कुछ सवारियों ने मास्क भी नही पहना था।
अब सवाल यह उठता है कि जहा लोग आज भी लापरवाही से बाज नही आ रहे वही दूसरी ओर खुद बसों वाले हो गाइडलाइन की यू धज्जियां उड़ा रहे तो कोरोना महामारी को कैसे रोका जा सकेगा, अब देखना यह है कि ऐसी लापरवाही पर जिला प्रशासन किस प्रकार का संज्ञान लेता है ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।