Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मारवाड़ी महिला मंडल ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे भोजन पैकेट।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलनचितौडगढ शाखा द्वारा कोरोनाकाल मे सराहनीय भूमिका निभाते हुए जरूरतमंद परिवारो को भोजन के टिफिन सेवा आवश्यकतानुसार प्रदान की गई।
महिला सम्मेलन अध्यक्षा मंजु तोषनीवाल, सचिव लीला आगाल, उपाध्यक्ष उषा रांधड, कोषाध्यक्ष स्नेहलता भंडारी, सहसचिव भावना पोरवाल, नीतू सोमानी, मधू सोमानी, सांस्कृतिक मंत्री ममता आगाल, जन जागरण प्रमुख आशा पोखरना, महिला सशक्तिकरण प्रमुख शशि सनाढय, बाल विकास प्रमुख शशिकला गुप्ता, नेत्रदान रक्तदान प्रमुख प्रेमलता जागेटिया, सह प्रमुख अर्चना मोदानी, विवाह समिति की प्रमुख ललिता मालू, पर्यावरण समिति की प्रमुख शीला भराडिया, कम्प्यूटर नेटवर्किग प्रमुख विनीता पोखरना, सहमीडिया प्रभारी निधि अग्रवाल सहित
भामाशाह महिलाओ द्वारा सहभागिता निभाते हुए इस नेक कार्य मे हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया गया।
सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि चितौडगढ शाखा द्वारा पौधारोपण किया जाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वृद्धाश्रम मे नियत तिथि पर आजीवन भोजन व्यवस्था की जाएगी एवं अन्य आवश्यक जो भी जनहित कार्यक्रम होगा उसका क्रियान्वयन किया जाएगा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौडगढ शाखा की सभी सदस्यो द्वारा आगे भी समय-समय पर इसी प्रकार जनहित कार्य किए जाते रहेंगे।
Don`t copy text!