Invalid slider ID or alias.

जयपुर-राजस्थान की 33 नगर पालिकाओं में 192 पार्षदों को किया मनोनीत।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@श्री राहुल भारद्वाज।

जयपुर। गहलोत सरकार में चल रही उथल-पुथल के बीच राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया। सोमवार को सरकार ने प्रदेश की 33 नगर पालिकाओं में 192 पार्षदों को मनोनीत किया है। ये पार्षद स्थानीय विधायक या विधायक प्रत्याशी की सिफारिश पर नियुक्त किए गए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर स्वायत्त शासन निदेशालय की ओर से सोमवार को जारी आदेशों के तहत जयपुर की शाहपुरा नगर पालिका में 6, प्रतापगढ़ नगर परिषद में 8, धौलपुर की राजाखेड़ा नगर पालिका में 6, बारां की अंता नगरपालिका में 6, मांगरोल नगरपालिका में 2, बूंदी की नैनवा नगर पालिका में 6, डूंगरपुर नगर परिषद में 8, सागवाड़ा नगर पालिका में 6, पाली नगर परिषद में 3, बाड़मेर नगर परिषद में 8, बालोतरा नगर परिषद में 3, उदयपुर की सलूंबर नगरपालिका में 6, सरवाड़ नगरपालिका में 6, केकड़ी पालिका में 6, विजयनगर पालिका में 6, खेड़ली पालिका 6, भीनमाल पालिका 6, कुचामनसिटी पालिका 6, नावा पालिका 6 और मंडावा पालिका में 6 सदस्य नियुक्त किए है।
खेतड़ी पालिका में 6, बग्गड़ पालिका 6, बीदासर पालिका 6, रतननगर पालिका 6, सरदारशहर पालिका 6, कपासन पालिका 6, संगरिया पालिका 6, पीलीबंगा पालिका 6, रावतसर पालिका 6, नाथद्वारा पालिका 4, परबतसर पालिका 6, राजसमन्द नगर परिषद 8 और सुजानगढ़ नगर परिषद में 8 पार्षदों की नियुक्ति की है। इन पार्षदों का कार्यकाल नगर पालिका के बोर्ड के कार्यकाल तक रहेगा। अगर सरकार चाहे तो आदेश जारी कर इन नियुक्ति को इस समयावधि से पहले भी निरस्त कर सकती है।

Don`t copy text!