Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ ग्रामीण विकास सभागार में सीएसआर कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय सीएसआर कार्यां की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित हुई। हिन्दुस्तान जिंक लि., नुवोको विस्टॉस कॉर्पोरेशन, बिरला सीमेंट वर्क्स, आदित्य सीमेंट वर्क्स, वंडर सीमेंट लि., जे. के सीमेन्ट वर्क्स, आरएपीपी रावतभाटा सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजुद रहे। बैठक में विभिन्न इकाइयों द्वारा सीएसआर के तहत पेयजल, सड़क एवं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में जनसेवा को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। विभिन्न इकाइयों द्वारा सीएसआर के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी दी गई एवं राजकीय विभागों ने नवीन कार्यों हेतु सीएसआर के तहत अपनी अपेक्षाओं को बताया।

बैठक में डीएफओ सुगनाराम जाट ने घर-घर औषधि योजना की विस्तार से जानकारी देकर विभिन्न इकाइयों से सीएसआर के तहत नवाचार हेतु अपील की। बैठक में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ऋषि मंगरी गौशाला के कायापलट में सीएसआर की भूमिका को अहम बताया और कहा कि गायों का अपना महत्व है एवं हम सभी को गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोरोना ने वृक्षों के महत्व को समझा दिया है, अतः सभी को अधिकाधिक पौधारोपण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विभिन्न इकाइयों से अपने परिसर हो पौधारोपण कर हरा-भरा करने के लिए कहा।

बैठक में जिला कलक्टर ने कोरोना रोकथाम सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग के लिए औद्योगिक घरानों के प्रयासों को सराहा और विश्वास दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहयोग हेतु तैयार है। उन्होंने कहा कि उद्योगों का रोजगार सृजन में बड़ा महत्त्व है, इसलिए प्रशासन और उद्योग आमजन हित में मिल कर कार्य करें। बैठक में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, डीईओ (मुख्य) अरुण दशोरा, डीईओ (प्रारंभिक) कल्याणी दीक्षित, डीईओ (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक राजकुमारी खोरवाल, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!